टुंडी में शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

0
IMG-20230723-WA0029

टुंडी में शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन शहीद संदीप सिंह की मां शांति देवी एवं भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : सीएचसी टुंडी में शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति की ओर से रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शहीद संदीप सिंह की मां शांति देवी एवं भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद संदीप सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। रक्तदान शिविर में टुंडी क्षेत्र के अलावे गिरिडीह , धनबाद, बोकारो, व अन्य क्षेत्र से कई व्यक्तियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 56 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि टुंडी जैसे पिछड़े क्षेत्र में दूसरी बार शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के प्रयास से लोगों को जागरूक कर रक्तदान कराया जाना एक मिसाल है। रक्तदान महादान है ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र के लोगों के प्रति जागरूकता आएगी और लोग प्रेरित होंगे। वही रक्तदान शिविर में पहुंचे जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शहीद संदीप सिंह स्मारक समिति द्वारा इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूक आएगी और लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित होंगे। रक्तदान, महादान है और जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा नेता फिरोज दत्ता,मुखिया बसंत नारायण तिवारी,विजय मंडल, समाजसेवी शक्ति हेंब्रम,शहजाद अंसारी, सुमंत पांडेय, प्रमोद पांडे,के अलावे शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *