शहीद संदीप सिंह स्मारक समिति ने चरक लगाया स्वास्थ्य शिविर, 123 लोगों की

0

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : मध्य विद्यालय चरक में रविवार को शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति चरक द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचओ राजू जाधव एवं समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह ने शहीद संदीप सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। इस निशुल्क जांच शिविर में बीपी, सुगर, मलेरिया आदि रोगों की जांच कर दवाई दी गई। शिविर में कुल 123 लोगों ने जांच करवाई जिसमें 47 महिलाएं और 76 पुरुष थे। स्वास्थ्य जांच टीम में एमपीडब्ल्यू सुजीत कुमार एवं स्वास्थ्य सहिया चरक कला की मन्नू देवी उपस्थित थी। विदित हो कि शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति चरक द्वारा सितंबर महीने में 4 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना है। यह दूसरा शिविर है। इसके अलावा अगले दो रविवार को डंडाटांड और मनियाडीह में आयोजन होना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, सचिव सुमन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज कुशवाहा एवं माथुर मंडल, शहीद के बड़े भाई दिलीप कुमार सिंह एवं बलराम सिंह समिति के सदस्य एवं प्रबुद्ध गण संजय सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, श्रीनाथ प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, भागीरथ सिंह, कृष्णनंदन सिंह, चुनचुन मंडल, गगन लाल, गाजो सिंह, विनोद सिंह, रितिक सिंह, रामबाबू सिंह, दिनेश हेंब्रम, गरजू मंडल, नेम नारायण सिंह, सुदाम ठाकुर, नुनूराम सिंह, अजीत मंडल, जेठू भोक्ता आदि का अहम योगदान रहा। अगला स्वास्थ्य शिविर 17 सितंबर दिन रविवार को दंडाटांड़ में होना है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *