श्री गुरु तेग बहादुर के 400वेंं प्रकाश पर्व पर शब्द कीर्तन आयोजित

0
shabd kirtan 1

डीजेन्यूज गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह की ओर से रविवार को श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें हिंदू समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों ने माथा टेक कर गुरु को नमन किया। यह पहला मौका था जब संपूर्ण हिंदू समाज ने गुरु तेग बहादुर के हिंदू धर्म की रक्षा के लिए बलिदान पर नमन किया। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक गोपाल शर्मा जी को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष गुणवंत सिंह सलूजा ने सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। सेवा भारती के प्रो सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने विषय प्रवेश कराया। मंच संचालन गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा शम्मी ने किया। मौके पर प्रांत प्रचारक गोपाल जी ने कहा कि भारत गुरुओं का देश है हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि है। धार्मिक और सांस्कृतिक तौर पर धार्मिक मान्यताओं की विभिन्नता के बावजूद भारत एक ऐसा राष्ट्र है जहां सभी धर्मों के मान सम्मान और अधिकार दिए गए हैं।लेकिन जब धर्म के नाम पर मर मिटने की बात आती है तो सिख समुदाय का नाम हमेशा ही सम्मान के साथ लिया जाता है। सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर ऐसे ही एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे जिन्होंने हिंदू धर्म के सम्मान को बरकरार रखने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की। हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर ने हंसते हंसते बलिदान दे दिया किंतु हिंदू धर्म को झुकने नहीं दिया।वे भारत और भारतीयता अर्थात हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव स्मरण किए जाएंगे।
समारोह में विभाग प्रचारक कुणाल जी, विभाग संघचालक अर्जुन मिष्टका, सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, जिला संघचालक बृजनंदन प्रसाद, जिला प्रचारक प्रदीप बाघ, रीतेश पांडेय, संजीव शर्मा, नलिन कुमार, अनुप यादव, शिवकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *