राजधनवार में सड़क हादसा, चार बच्चों समेत सात घायल

0
IMG-20240630-WA0053

राजधनवार में सड़क हादसा, चार बच्चों समेत सात घायल 

डीजे न्यूज, राजधनवार, धनबाद : बरजो-घोड़थम्बा मुख्य मार्ग पर स्थित ईंटोचांच के सरकवाटांड़ में सड़क दुर्घटना में चार बच्चे सहित कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवलसाही थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी फिरोज अंसारी का पिकअप घोड़थम्बा से टेंट का सामग्री ओवर लोड कर किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहा था। महज एक किलोमीटर ही वाहन गया था कि चालक का नियंत्रण पिकअप से खो गया। अनियंत्रित पिकअप सामने से आ रहे एक ऑटो, एक स्कूटी तथा एक बाइक को चपेट में लेते हुए जा पलटा। इससे बाइक, स्कूटी तथा ऑटो में सवार ओपी क्षेत्र के चन्द्रनगर निवासी रीना देवी पति शक्ति राय, पुत्र अमर कुमार दास, धनवार थाना क्षेत्र के जटहा निवासी नारायण पंडित, नवलसाही थाना क्षेत्र के पहाड़पुर शाहरुख अंसारी पिता आशिक अंसारी, तौफीक अंसारी पिता पिता निज़ामुद्दीन अंसारी, सलमान अंसारी पिता आशिक अंसारी, धनवार के गलवाती निवासी बुलबुल हाफिज पिता रशीद अंसारी, अरमान अंसारी पिता ओदिन अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्थानीय ग्रामीणों तथा घोड्थम्बा ओपी प्रभारी विभूति देव, एएसआई मुंशी यादव, अशोक कुमार राय, सुखदेव तुरी, सरफराज आलम की तत्परता से स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहाँ के चिकित्सकों ने सलमान अंसारी तथा बुलबुल हाफिज की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद ओपी पुलिस पिकअप को अपने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी के द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *