जोगीटांड में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
डीजेन्यूज डेस्क : गुरुवार को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोलडीहा, गिरिडीह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में गोद लिए हुए गांव जोगीटांड में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 9 मार्च 2022 तक चलता रहेगा।
इस विशेष शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जोगीटांड वार्ड पार्षद राजकुमार भुईया विशिष्ट अतिथि मध्य विद्यालय जोगीटांड सहायक शिक्षक भरत रविदास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनुज कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो संजीव कुमार सिंह के संयुक्त रूप से किया।इस दौरान वार्ड पार्षद राजकुमार भैया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है वह सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम में महाविधालय के व्याख्याता प्रो राजकिशोर प्रसाद ,प्रो ब्रजमोहन कुमार स्वयंसेवकों , आशीष कुमार वर्मा,अरुण कुमार वर्मा, अंजली राय, स्वेता कुमारी, जेना परवीन,सोनी कुमारी, सईदा अफरोज,मोनिका कुमारी, रोशन कुमार देव समेत कई लोग उपस्थित थे।