गिरिडीह में आजादी के अमृत महोत्सव पर सात दिवसीय शिविर शुरू

0
IMG-20220628-WA0001


डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह कॉलेज,गिरिडीह की एन एसएस इकाई-1 की तरफ से एक सात दिवसीय शिविर का आज उद्घाटन हुआ। इस शिविर की पृष्ठभूमि में आजादी का अमृत महोत्सव है। यह शिविर 28 जून से चार जुलाई तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन महात्मा गांधी और बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए हुआ। साथ ही स्वयंसेवकों ने एनएस एस के लक्ष्य गीत के जरिए एकता, भाईचारा, सेवा, सद्भाव और देशप्रेम की भावना का उद्घोष किया। कार्यक्रम का उद्घाटन गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह और श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय, गिरिडीह के प्राचार्य द्वय डा. समीर सरकार और डा.अनुज कुमार ने गांधी जी और बिरसा मुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया। उदघाटन सत्र में गिरिडीह कॉलेज के प्रो. ओंकार चौधरी, प्रो.बालेंदु शेखर त्रिपाठी, डा.प्रभात कृष्ण, डा.प्रभाष मणि पाठक श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय, गिरिडीह के एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. संजीव कुमार, गणित के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डा. जटाशंकर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमिला मेहरा और सिहोडीह वार्ड नं 11 के वार्ड पार्षद अशोक राम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।
एनएसएस इकाई -01 के कार्यक्रम पदाधिकारी डा.बलभद्र सिंह ने सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए सातो दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया कि प्रत्येक दिन का कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित है। पहला सत्र श्रमदान का है और दूसरा व्याख्यान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का है। स्वच्छता, वृक्षारोपण और बाल शिक्षण
पर आधारित हैं पहला सत्र और दूसरे सत्र गांधी चिंतन, पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मरण पर केंद्रित होंगे।
इस कार्यक्रम में पैंतालीस स्वयंसेवकों की शानदार उपस्थिति रही। स्वयंसेवकों के रूप में लड़कियों की भागीदारी अधिक रही।
गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डा समीर सरकार ने कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए कहा कि भारत को विकसित करने में नौजवानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और ऐसे कार्यक्रम उनके व्यक्तित्व के विकास में भी सहयोगी होते हैं। डा अनुज कुमार ने कहा कि सेवा और शिक्षा एक दूसरे से संबद्ध हैं। प्रमिला मेहरा और अशोक कुमार ने आगे भी सहयोग करने के आश्वासन के साथ साथ इस बात पर फोकस किया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सामाजीकरण के लिए बहुत आवश्यक हैं। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के विजय ठाकुर, विशाल और सोनम कुमारी ने भरपूर सहयोग किया।
शिवम कुमार, नीतीश कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार, मनीषा कुमारी, मनीष कुमार, सोनी खान, कंचन कुमारी, श्वेता कुमारी, सुरुचि भारती, राखी टुड्डू, सदाशिव नारायण देव, पूनम कुमारी, हर्षिता कुमारी, सोनाली, सलोनी, नेहा, इंदु आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *