मोस्ट वांटेड दो समेत सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
मोस्ट वांटेड दो समेत सात साइबर अपराधी गिरफ्तार
41 मोबाइल फोन, 52 सिमकार्ड बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया में छापामारी कर सात ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो गूगल के सर्च इंजन पर फर्जी कुरियर कंपनी का नम्बर डाल कर लोगों को चुना लगाते थे। इसके अलावा ये अपराधी अश्लील वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग करने के बाद लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करते थे। जिन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कजरो का इस्तियाक अंसारी, देवघर के कसियाटांड़ का असरफ अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का टिंकू कुमार, गणेश प्रसाद, राजधनवार थाना क्षेत्र के धाब का मोजाहिद अंसारी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धनैयडीह का रोहित कुमार राणा शामिल है।
इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 41 मोबाइल फोन, 52 सिमकार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 4 बाइक, 3 आधार कार्ड और दो पैन कार्ड बरामद किया है। यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी। एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंम पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया में फर्जी सिमकार्ड का उपयोग कर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। इसी सूचना के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुनि ज्ञान रंजन, सअनि संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन व जितेन्द्रनाथ महतो को शामिल किया गया।
इसी टीम ने छापामारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एसपी ने बताया कि इन सात साइबर अपराधियों में दो ऐसे शातिर साइबर अपराधी हैं जिसकी तलाश देश भर की पुलिस को थी ये दोनों साइबर अपराधी टिंकू मंडल और गणेश प्रसाद है जो बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के रहने वाले हैं। इन दोनों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों के थानों में कई मामले दर्ज हैं।