दिव्यांगता कैंप लगाएं बीडीओ-सीओ : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20230804-WA0009

दिव्यांगता कैंप लगाएं बीडीओ-सीओ : नमन प्रियेश लकड़ा 

उपायुक्त ने लीगल गार्जियनशिप के आवेदनों का किया निष्पादन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकल लीगल कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सचिव सृजक समूह देवधर उमाशंकर, चुन्नुकांत महासचिव जिला बार एसोसिएशन एवं बंशीलाल मराण्डी पीरटांड़ सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

बैठक में लीगल गार्जियनशिप के लिए आए हुए आवेदनों को निष्पादित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को पत्र देकर सभी दिव्यांगों को चिन्हित करने, उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वैसे दिव्यांग जो प्रमाण पत्र प्राप्त किये हुए हैं तथा निम्नलिखित चार प्रकार के दिव्यांगता से ग्रसित हों

 

स्वपरायणता (Austim),

 

प्रभस्तिक धात (Cerebral Palsy C.P)

 

बौधिक दिव्यांगता (Intellictual disability)

 

बहु दिव्यांगता (Multipal)

 

तथा गार्जियनशिप चाहते हों, अकेले / असहाय हों तो जिला के के समक्ष जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। समिति निर्णयपरांत उपयुक्त दिव्यांगतों को Legal Guardianship प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *