राजधनवार में अनुसेवक की पिटाई, गाड़ी से लेकर सुरक्षित निकले सीओ

0
IMG-20240706-WA0082

राजधनवार में अनुसेवक की पिटाई, गाड़ी से लेकर सुरक्षित निकले सीओ

सीओ की कार्यशैली से भड़के भाजपाईयों ने जलाया सीओ का पुतला

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह  : परसन कोड़ाडीह मुख्य सड़क पर अरगाली दरगाह मुहल्ला के पास कुछ लोगों ने राजधनवार के अंचल कार्यालय के अनुसेवक मनीष कुमार पंडित की पिटाई की। इस दौरान पंडित बचने के लिए दौड़कर अंचल अधिकारी गुलजार अंजुम की गाड़ी में बैठे और चालक अंचल अधिकारी और अनुसेवक को सुरक्षित गाड़ी से लेकर वहां से निकल गए। यह घटना चार जुलाई की है। अनुसेवक की पिटाई और अंचल अधिकारी के साथ गाड़ी से भागने का वीडियो वायरल हो गया है। इधर अंचल अधिकारी ने इसके बाद परसन ओपी के गादी गांव निवासी विनोद कुमार और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ परसन ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में कहा है कि वह अरगाली स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लौट रहे थे। इसी दौरान वहां अवैध गिट्टी लदा ट्रैक्टर देखा। ट्रैक्टर का निबंधन भी नहीं था। ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई कर ही रहे थे कि एक बाइक से एक व्यक्ति और तीन अन्य व्यक्ति आए। आते ही अनुसेवक मनीष कुमार पंडित और गृहरक्षक विद्या सागर सिंह से धक्कामुकी करते हुए जब्त ट्रैक्टर लेकर भाग गए। घटना के बाद परसन ओपी से पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो वे लोग भाग चुके थे। मोबाइल में मिले फोटो से पता चला कि बाइक से आने वाला व्यक्ति विनोद कुमार राय है। इधर आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि गिट्टी के नाम पर सिर्फ वसूली का खेल होता है। इस कारण कुछ लोगों ने विरोध किया। कोई हमला नहीं हुआ है।

इधर सीओ की कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए शनिवार शाम को भाजपाइयों ने गांधी चौक पर सीओ का पुतला दहन किया और नारेबाजी भी की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *