प्रेम संबंध में प्रेमिका के पति का किया कत्ल, क्षेत्र में सनसनी

0
IMG_22032022_210944_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज डेस्क : प्रेम में अंधा हो चुके एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर, शव को पास के कुआं में फेंककर सनसनी फैला दी है। पति की हत्या के बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका क्षेत्र से फरार होने की फिराक में थे। घटना को अंजाम देकर भाग रहे प्रेमी अजय मालाकार (32) प्रेमिका रीमा देवी(27) को हरिहरपुर पुलिस ने देर रात गोमो रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

बिहार के कुदरा की रहने वाली प्रेमिका तीन बच्चें की मां रीमा देवी से गोमो के दुर्गापाड़ा रेल कॉलोनी निवासी विवाहित युवक अजय मालाकार से प्यार हो जाने की बात सामने आ रही है। इस सम्बंध में गिरफ़्तार अजय मालाकार ने बताया कि रीमा से वर्ष 2012 में कुदरा में प्यार हो गया था।वंही के एक मंदिर में विवाह रचा लिया था।जिससे मेरा एक पुत्र है।चार माह पूर्व अपने प्रेमिका तथा आठ वर्षीय पुत्र को लेकर गोमो आ गया था। दो दिन पूर्व शुक्रवार को प्रेमिका का पति अशोक पासवान गोमो आया था।ओर बच्चें को लेकर भाग गया।बच्चें की खोजबीन किया पर बच्चा नही मिल पाया।काफी देर बाद पता चला कि बच्चा को लेकर अशोक पासवान गया स्टेशन तक पहुंच गया है।पत्नी के बुलाये पर पति पुनः गोमो आ गया।पत्नी तथा उसके प्रेमी से किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गया।हालांकि प्रेमी अजय मालाकार ने कहा कि अशोक पासवान गुस्सा में आकर दवा खा लिया।जिसके बाद घर मे ही उसकी मौत हो गई थी। प्रेमी अजय मालाकार ने पूरा दिन शव को ठिकाने में लगाने का प्रयास करता रहा।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पास के कुआं में डाल दिया। प्रेमी अपने प्रेमिका तथा बच्चे को लेकर गोमो रेलवे स्टेशन पहुंच गया यंहा से ट्रेन में सवार होकर भागने की तैयारी थी।लेकिन पुलिस समय रहते प्रेमी जोड़ी को गिरफ़्तार कर लिया।दोनो के बीच कैसे दोस्ती हुई वह अबतक खुलासा नही हो पाया है।पुलिस मृतक के स्वजन की आने का इंतजार कर रही है।आने के बाद ही पूरा मामला साफ हो जाएगा। इधर प्रेमिका ने बताया की अजय से उसका प्यार बिहार के कुदरा से ही हो गया था। उसका पति मजदूरी का काम करता था। तथा उसके तीन पुत्र हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *