डीएवी मुनीडीह में बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण पर सेमिनार
डीएवी मुनीडीह में बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण पर सेमिनार
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह में बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण एवं बच्चो की सुरक्षा के लिए शपथ लिया। ट्रस्ट के संस्थापक प्रो शंकर रवानी ने बच्चो की भाषा में गुड टच एवं बेड टच की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के प्रताड़ना बच्चों को होती है तो 1098/112 पर शिकायत कर सकते है। फील्ड कॉर्डिनेटर बेला कुमारी ने लैंगिग अपराध अधिनियम एवं बाल विवाह अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। शिक्षक लक्ष्मण कुमार पांडेय, रमेश चंद्र, एमपी सिंह, हृदय कांत शास्त्री, रूबी सिंह, मेघा परमार उपस्थित थे।