राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए लिए गिरिडीह के तीन शिक्षकों का चयन

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए तीन सदस्यीय कमेटी ने गिरिडीह जिले के तीन शिक्षकों का चयन किया है। इनमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह के सहायक शिक्षक संजीव कुमार, नेहरू मध्य विद्यालय के शिक्षक परमानंद महतो एवं आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसमता के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद वर्मा शामिल हैं। तीनों को क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रख कर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अनुशंसा कर राज्य मुख्यालय को भेजा गया है।
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के विशेष योगदान के लिए देता है। इसके लिए पूरे जिला के शिक्षकों से आवेदन मांगा गया था। तीन सदस्यीय कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, राज्य पर्यवेक्षक जागो चौधरी, अवर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और उपायुक्त से नामित आरके महिला कालेज के प्राचार्य डा. अनुज कुमार शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *