पूर्वी टुंडी के दिव्यांगता जांच शिविर में 15 बच्चों का सहायक सामग्री के लिए चयन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
समावेशी शिक्षा के तत्वावधान में पूर्वी टुंडी के रिसोर्स सेंटर हलकट्टा प्रांगण में विशेष बच्चों के लिए दिव्यांगता जांच शिविर एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिम्बकों कानपुर की टीम ने 18 बच्चों की जाँच की जिसमें 17 बच्चों को सहायक उपकरण हेतु चयनित किया गया । वहीं बर्षा कुमारी एवं समीर अंसारी रोलेटर को व्हील चेयर, सिकंदर टूडू को हियरिंग एड सहित 9 बच्चों को सहायक सामग्री का वितरण किया गया।
रिसोर्स शिक्षक अवनीश त्रिपाठी व शेफाली कुमारी ने कहा कि सहायक सामग्री मिलने से बच्चों की विद्यालय पहुंचने में आसानी होगी । त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास में सहायक सामग्री का उपयोग जरूरी है ।
शिविर मेंमुख्य रूप से रिसोर्स टीचर अवनीश कुमार त्रिपाठी, शेफाली कुमारी, अजीत पंडित, प्रधानाध्यापक जाकिर अंसारी, संजीव मंडल, शाहिद अंसारी तमाम गणमान्य नागरिक एवं विशेष बच्चे उपस्थित थे।