प्राथमिकता के आधार पर करें अति आवश्यक योजनाओं का चयन

0
IMG-20240620-WA0063

प्राथमिकता के आधार पर करें अति आवश्यक योजनाओं का चयन 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला योजना समिति धनबाद के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान धनबाद जिलान्तर्गत पीएचईडी-1एवं 2 के कार्यपालक अभियंता, कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक), लघु सिंचाई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी,सहकारिता पदाधिकारी, समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण एवं जनोपयोगी योजनाओं के प्रस्ताव की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि चयनित योजनाओं को जिला योजना समिति की बैठक में पारित करा कर उसका क्रियान्वयन कराया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका क्रियान्वयन अति आवश्यक है। ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन करें। इसको लेकर उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला योजना पदाधिकारी  राज कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, कृषि पदाधिकारी, गव्य एवं पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चिरकुंडा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पथ प्रमंडल, पीएचईडी-1एवं2 के कार्यपालक अभियंता, कृषि पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक), लघु सिंचाई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी,सहकारिता पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *