कोविड को देख डीसी ने दिया सेंट्रल हॉस्पिटल को दुरुस्त करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद :
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने समाहरणालय के सभागार में कोविड 19 से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सभी जांच केंद्रों से जानकारी प्राप्त की तथा उसे दुरुस्त रखने को कहा। साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन को सेंट्रल हॉस्पिटल को दुरुस्त रखने तथा मेन पावर की व्यवस्था बीसीसीएल के द्वारा ही कराए जाने का निर्देश दिया।
कोविड-19 का नियंत्रण समय पर करने के लिए सभी नोडल पदाधिकारियों को कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित करने व कंट्रोल रूम में कर्मियों की प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक, नोडल पदाधिकारी कैथलैब, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मंडल रेलवे अस्पताल, विभागध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग, नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।