पारसनाथ और चाइबासा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी
पारसनाथ और चाइबासा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी
पारसनाथ के खुखरा में बंकर से कोडक वायर जब्त, चाइबासा में पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नक्सलियों के खिलाफ जारी मुहिम में सुरक्षा बलों को पारसनाथ और चाइबासा में बड़ी कामयाबी मिली है। पारसनाथ के खुखरा में सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर माओवादियों के एक बंकर का पता लगाया। साथ ही उस बंकर से एक बंडल कोडक वायर जब्त किया है। लोकसभा चुनाव में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बंकर में विस्फोटक जुटाने में माओवादी सक्रिय थे। सीआरपीएफ 154 बटालियन एवं खुखरा और मधुबन थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
इधर चाइबासा के गेईलकेरा जंगल में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सोगा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम, उसके सहयोगी बिरसा खंडाइत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि विशेष टीम ने यह कार्रवाई की है। इस टीम में सेट 57 के सशस्त्र बलों को भी शामिल किया गया था।