सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को दिया निष्पक्ष चुनाव का निर्देश

0
IMG-20220517-WA0006

डीजे न्यूज, धनबाद :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बाघमारा और धनबाद में होने वाले मतदान को लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को त्रुटि मुक्त, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया और चुनाव में उनके कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सभी को बताया गया कि चुनाव से एक दिन पूर्व डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री लेकर सीधे संबंधित क्लस्टर में पहुंचे। चुनाव के दिन क्लस्टर से अपने बूथों पर जाए। चुनाव संपन्न कराने के बाद बूथ से क्लस्टर और क्लस्टर से सीधे स्ट्रांग रूम पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे। इस दरमियान बीच में कहीं भी, किसी भी काम के लिए, नहीं रुके।
सभी को बताया गया कि पंचायत चुनाव की हस्तपुस्तिका में वर्णित सभी प्रक्रिया और दिशा निर्देशों का पालन करें। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए समय पर डिस्पैच सेंटर पहुंचे। सभी सामग्री का मिलान कर उसकी जांच कर ले। मतपेटी के लॉक की जांच करे। मतदान से कम से कम एक घंटा पूर्व बूथ पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें। सभी प्रपत्र को भरकर निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान बैलेट बॉक्स को खोलने, उसका निरीक्षण करने और मतदान पूरा होने के बाद उसकी सीलिंग प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मतदान के द्वितीय चरण में 19 मई को बाघमारा के 61 और धनबाद के 12 पंचायतों में चुनाव होने हैं। बाघमारा में 668 व धनबाद में 118 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। बाघमारा में 130541 पुरुष, 115270 महिला व एक थर्ड जेंडर व धनबाद में 23712 पुरुष व 20811 महिला मतदाता को लेकर कुल 2 लाख 90 हजार 335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *