सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय से दायित्वों का करें निर्वाह : नमन प्रियेश लकड़ा
सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय से दायित्वों का करें निर्वाह : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं माइक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण बीएनएस डीएवी स्कूल गिरिडीह में एक पाली में दिया गया। उक्त प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं माइक्रोआब्जर्वर के प्रशिक्षण का जायजा लिया।
इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने ईवीएम वीवीपैट, बीयू, सीयू, मॉकपोल, मतदान प्रक्रिया व अन्य निर्वाचन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता/शिकायत के लिए संपर्क स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप सभी कंट्रोल रूम की सहायता ले सकते हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्नाकित बिन्दुओ पर चर्चा की गयी
आज एक पाली में लगभग 276 सेक्टर ऑफिसर्स, 276 सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स एवं 100 माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में प्रतिनियोजित सभी कर्मियों को चुनाव कार्य के सभी चरणों का विशेष एवं गहन प्रशिक्षण विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनेरो के द्वारा दिया जा रहा है। इसके साथ ही EVM का हैंड्स ऑन भी कराया जा रहा है। जिस से चुनाव के समय EVM सम्बन्धी किसी भी समस्या का निराकरण सेक्टर ऑफिसर्स के द्वारा भी तत्काल किया जा सके। इसके अतिरिक्त सेक्टर ऑफिसर्स को पोल डे एवं अन्य रिपोर्टिंग प्रपत्रों के सम्बन्ध में एवं माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों एवं जनरल आब्जर्वर को दिए जाने वाले प्रपत्रों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक
बतलाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का QR कोड की सहायता से आकलन किया जा रहा है। जिसके आधार पर आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जायेगी। प्रशिक्षण केन्द्र पर कराये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार Live Webcasting किया जा रहा है। जिसकी राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अरविन्द कुमार राय, बीपीओ, रविन्द्र कुमार सीआरपी, मनोज कुमार राय, बिपिन कुमार राय, सलीम अंसारी, संजीव कुमार, नवीन कुमार, आदित्य झा, विजयेन्द्र सेठ, राम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व एवं संचालन जीतराय मुर्मू नोडल पदाधिकारी सह एलआरडीसी डुमरी, वसीम अहमद, प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकुल राज, सहयोगी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अभिनव सिन्हा एपीओ के द्वारा किया गया।