मतगणना कर्मियों  का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

0
IMG-20241121-WA0107

मतगणना कर्मियों  का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

डीजृ न्यूज, धनबाद :  एनआइसी कक्ष में गुरुवार को मतगणना हेतु मतगणना कर्मी का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान सभी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा के ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट मत की मतगणना हेतु नियुक्त किए जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं काउंटिंग असिस्टेंट का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग के द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। इस दौरान कुल (रिजर्व सहित) 702 कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिसमें ईवीएम काउंटिंग हेतु 462 कर्मी एवं पोस्टल बैलट काउंटिंग हेतु कुल 240 कर्मी है।

== विधानसभा वार प्रतिनियुक्ति कर्मियों की विवरण:-

38-सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीन के मतगणना हेतु कुल 22 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमे रिज़र्व लेकर कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर, 26 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 26 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलट मत की गणना हेतु कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें (रिज़र्व लेकर) कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

==39 निरसा विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीन के मतगणना हेतु कुल 22 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमे रिज़र्व लेकर कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर, 26 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 26 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलट मत की गणना हेतु कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे (जिसमें रिज़र्व) लेकर कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

==40-धनबाद विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीन के मतगणना हेतु कुल 23 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमे रिज़र्व लेकर कुल 28 माइक्रो आब्जर्वर, 28 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 28 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलट मत की गणना हेतु कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें (रिज़र्व लेकर) कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

==41-झरिया विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीन के मतगणना हेतु कुल 20 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमे रिज़र्व लेकर कुल 24 माइक्रो आब्जर्वर, 24 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 24 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलट मत की गणना हेतु कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें (रिज़र्व लेकर) कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

==42-टुंडी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीन के मतगणना हेतु कुल 21 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमे रिज़र्व लेकर कुल 25 माइक्रो आब्जर्वर, 25 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 25 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलट मत की गणना हेतु कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें (रिज़र्व लेकर) कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

==43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम मशीन के मतगणना हेतु कुल 21 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमे रिज़र्व लेकर कुल 25 माइक्रो आब्जर्वर, 25 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 25 काउंटिंग असिस्टेंट के अलावा एक मल्टीटास्किंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा पोस्टल बैलट मत की गणना हेतु कुल 8 टेबल लगाए जाएंगे जिसमें (रिज़र्व लेकर) कुल 10 माइक्रो आब्जर्वर, 10 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं 20 काउंटिंग असिस्टेंट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *