तैर कर डैम पार करने के क्रम में डूबा युवक, तलाश जारी

0
IMG-20220321-WA0057

डीजेन्यूज डेस्क : नहाने के क्रम में डैम में डूब जाने से एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पचंबा थाना इलाके के खरियोडीह डैम की है.

बताया जाता है कि पचंबा थाना इलाके के सशांकबेड़ा के रहने वाले सागर कुमार उसका मित्र सोनू कुमार सोमवार की सुबह करीब 10 बजे नहाने के लिए डैम पहुंचा था. दोनों युवक डैम के बगल स्थित एक सूखे पेड़ में चढ़ कर छलांग लगाकर डैम से उस पार जाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि इस दौरान एक युवक सागर तैरते हुए डैम के एक छोर से दूसरे छोर तक निकल गया लेकिन दूसरा युवक सोनू डैम में डूब गया. सागर ने कुछ देर तक सोनू के बाहर निकलने का इंतेजार किया लेकिन जब कुछ देर तक सोनू डैम से वापस नहीं निकला तो सागर ने गांव जाकर इसकी जानकारी सोनू के परिजनों ओर ग्रामीणों को दी. जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण दौड़ते हुए डैम पहुंच गए. इसी बीच कुछ युवकों ने डैम में छलांग लगाकर सोनू को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. वंही अब सोनू की तलाश के लिए खंडोली से गोटाखोर की टीम को बुलाया गया है. खबर लिखे जाने तक गोताखोर की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी. वंही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई है.

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *