एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बनहती में की छापेमारी, एक किलो गांजा एवं 55 हजार नकद के साथ एक गिरफ्तार

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बनहती में की छापेमारी, एक किलो गांजा एवं 55 हजार नकद के साथ एक गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात बेंगाबाद पुलिस ने बनहती गाँव स्थित एक घर में छापेमारी कर एक किलो गांजा बरामद किया। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक विमल कुमार को सूचना मिली थी कि बनहती गाँव में लक्ष्मण राणा के दुकान में गांजा की अवैध बिक्री की जाती है। इस पर सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में एफएसटी टीम के साथ छापेमारी टीम का गठन किया गया।

लक्ष्मण राणा के किराना दुकान में छापेमारी के दौरान लगभग एक किलो गांजा, 55 हजार रुपये नकद, प्लास्टिक बंडल, गांजा पीने वाली चिलम समेत अन्य सामान बरामद किए गए।

दुकान संचालक लक्ष्मण राणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बेंगाबाद थाना में कांड संख्या 145/2024 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

छापेमारी टीम में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह, एफएसटी टीम के अनुज कुमार, बेंगाबाद थाना के उदय नारायण सिंह, सृस्टिधर महतो, शिवशंकर प्रसाद साहू, अजय कुमार राउत, धनोज यादव, शिवमंगल पासवान समेत अन्य लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *