एसडीओ ने की जेल में बंदियों से पूछताछ
एसडीओ ने की जेल में बंदियों से पूछताछ
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बुधवार को धनबाद जेल में बंदियों से पूछताछ की। इस बाबत एसडीओ ने कहा कि कुछ बंदियों ने समय पर खाना नहीं दिया जाना, नहाने की छूट नहीं दिया जाना, जेल प्रशासन द्वारा यातना देने और अमानवीय व्यवहार करने की शिकायत की जांच की ग ई जो गलत पायी गई है।
वहीं बंदी पंकज सिंह के द्वारा शिकायत की गई कि वह बीमार रहता है। इस संबंध में कारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह ने पंकज के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सक ने बताया कि पंकज अभी स्वस्थ है और दवाइयां चालू रखने की सलाह दी है। डॉ राजीव ने बताया कि सभी बंदियों का नियमित चेकअप किया जाता है एवं दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है। वहीं प्रभारी कारा अधीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि उन्होंने उपायुक्त के निर्देश के आलोक में प्रभारी कारा अधीक्षक के रूप में प्रभार लिया है। शिकायतों की जांच कर जेल मैनुअल के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।