एसडीओ ने किया मतदान केंद्रों की जांच

0
IMG-20240104-WA0014

एसडीओ ने किया मतदान केंद्रों की जांच 

डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर धनबाद विधानसभा क्षेत्र के ईआर ओ सह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने गुरुवार को एसएसआर 2024 में प्राप्त फॉर्म 6, 7 एवं 8 का मतदान केंद्र 95, 97, 98, 99 एवं 100 में सुपर चेकिंग कर इंट्री का सत्यापन किया। उन्होंने बीएल ओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ को बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी की गई है। इस अवधि में छुटे हुए मतदाता का नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 06, मृत मतदाता का नाम काटने हेतु प्रपत्र 07 (मृत्यू प्रमाण पत्र के साथ) एवं नाम, पता, उम्र आदि में सुधार और स्थानांतरण हुए मतदाता से प्रपत्र 08 भरवा कर उसे बीएलओ ऐप में इंट्री कर ले। एईआरओ धनबाद सह कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, निर्वाचन प्रभारी चंदन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सजल मंडल एवं संबंधित बीएलओ उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *