एसडीओ ने कम मतदान वाले बूथों का किया निरीक्षण

0
IMG-20240708-WA0050

एसडीओ ने कम मतदान वाले बूथों का किया निरीक्षण 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटरों को किया जागरूक 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते और उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतों ने 32 गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र संख्या 17 और 18 का निरीक्षण किया। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि 32 गिरिडीह विधानसभा अंतर्गत लो परसेंटेज वाले बूथों पर विशेष फोकस किया गया है। उन बूथों पर मतदाता जागरूकता को भी बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही इस दौरान कुछ मतदाताओं से मिलकर उन्हें प्रपत्र 6, 7 और 8 के बारे में बतलाया गया तथा मतदान के महत्व और निर्वाचन प्रणाली की महत्ता की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि 01 जुलाई 2024 अहर्तायुक्त व्यक्ति फॉर्म 06 भर सकते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *