शादी समारोह में जा रहे दो बेटे व भतीजी समेत स्कूटी चालक की सड़क हादसे मेंं मौत
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा के केंद्रीय विद्यालय मोड़ के पास बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। इससे स्कूटी पर सवार तीन बच्चों समेत चार लोगोंं की मौत हो गई। मृतकों मेंं बोधबांध के होपेन हांसदा, उसके दो बेटे 15 वर्षीय दिलीप हांसदा व 10 वर्षीय कबीर हांसदा एवं आठ वर्षीय भतीजी तनीशा शामिल है। होपेन अपने दोनों बेटे व भतीजी को लेकर स्कूटी से धनबाद के शिवलीबाड़ी अपने एक रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने जा रहा था। इसी क्रम में यह हादसा हो गया। बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को रौंदने के बाद वैक्सीन वैन पर भी टक्कर मारी। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर भाग गया।
वैक्सीन वैन पर सवार दो लोग भी घायल हो गए हैं। दोनों को जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों ने पीछा कर दक्षिणबहाल गांव के पास ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है। इधर ड्राइवर को सौंपने की मांग को लेकर गुस्साये लोगों ने जामताड़ा-चितरा सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।