राजगंज इंटर कॉलेज के विज्ञान के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम
डीजे न्यूज़ धनबाद : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी विज्ञान संकाय के रिजल्ट में राजगंज इंटर कॉलेज राजगंज, धनबाद के विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया है ।
कॉलेज के 98.58% छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। कुल 141 छात्र छात्राओं में से 134 ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की जिसका सफलता प्रतिशत 95% रहा ।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के बीच कशिश कुमारी ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर कॉलेज में टॉप किया। उसे कुल 452 अंक प्राप्त हुए।
वही 88.8% अंक लाकर समीरा नाज और तान्या कुमारी संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर रही उन्हें कुल 444 अंक मिले।
तृतीय टॉपर के रूप में 87.2% अंक लाकर बजरंग लाल साव ने बाजी मारी उन्हें कुल 436 अंक मिले।
इस बेहतरीन प्रदर्शन पर प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने सभी टॉपर्स एवं सभी छात्र-छात्राओं बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने बताया कि राजगंज इंटर कॉलेज पिछले 42 वर्षों से ग्रामीण इलाके में शिक्षा का अलग जगह रहा है और यहां के शिक्षकों के अथक प्रयास और मेहनत का परिणाम है कि कॉलेज हर वर्ष बेहतरीन रिजल्ट दे पाता है उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।