सात मार्च से सात जिलों में भी खुलेंगे स्कूल
डीजेन्यूज डेस्क : राज्य के सात जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां तथा बोकारो में सात मार्च से कक्षा एक से आठ के लिए भी स्कूल खुलेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसे लेकर शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो कि गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 26 फरवरी को हुई बैठक में इस पर स्वीकृति प्रदान की थी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने इन सभी जिलों के उपायुक्तों तथा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर सात मार्च से स्कूल खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि कक्षा एक से आठ की परीक्षा का निर्धारण 31 मार्च के बाद किया जाएगा। दरअसल आपदा एवं प्रबंधन विभाग ने 21 मार्च तक आफलाइन परीक्षा की अनुमति प्रदान नहीं की है। उन्होंने स्कूलों में कोरोना से बचाव को लेकर भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।