लायंस क्लब इंटरनेशनल के 13 क्लबों के पदाधिकारियों का स्कूलिंग सेलिब्रेशन

0
IMG-20240630-WA0016

लायंस क्लब इंटरनेशनल के 13 क्लबों के पदाधिकारियों का स्कूलिंग सेलिब्रेशन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ए के रीजन V के 13 क्लबों के पदाधिकारियों का स्कूलिंग सेलिब्रेशन सिरसिया गिरिडीह में संपन्न हुआ।अध्यक्षता रिजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा ने की।  संचालन जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने किया। पदाधिकारियों को कार्यों और भूमिका की जानकारी दी

गई। क्लब को मजबूत करने की अपील की गई ताकि इसका लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। वक्ताओं ने कहा कि लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा एनजीओ है, जो मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीमा बाजपेई , फैकल्टी पूर्व ज़िलपाल लायन राहुल वर्मा, प्रथम उपजिलापाल लायन संजय कुमार, द्वितीय  उप जिलापाल लायन शुभ्रा मजूमदार, लायन सुजीत कुमार, लायन दिनेश पूरी,  जिलापाल लायन सीमा वाजपेई के अलावा गिरिडीह, देवघर, दुमका के समस्त क्लबों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा आयोजित की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, जिला चेयरपर्सन लायन संजय कुमार सिंह ,लायन राजेश गुप्ता , सचिव लायन सुदीप गुप्ता ,कोषाध्यक्ष लायन राहुल प्रसाद, लायन अमरनाथ मंडल लायन विकास गुप्ता ,लायन राहुल कुमार, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी  ,लायन राहुल वर्मन लायन विकास कुमार वर्मा, लायन शत्रुघ्न सिंह, लायन अवनीश अंशु सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *