भीषण गर्मी के कारण 22 से बदलेगा स्कूलों का समय
भीषण गर्मी के कारण 22 से बदलेगा स्कूलों का समय
केजी से कक्षा सात तक सुबह सात बजे से साढ़े 11 बजे एवं नौवीं से ऊपर की कक्षा दोपहर 12 बजे तक चलेगी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखण्ड में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 08 तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा। यह आदेश 22 अप्रैल से अगले आदेश तक लागू रहेगा।