गर्मी के कारण फिर बदला स्कूलों का समय

0
Screenshot_20240619_125453_Google

गर्मी के कारण फिर बदला स्कूलों का समय

केजी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह सात से साढ़े 11 बजे तक चलेगी

डीजे न्यूज, धनबाद : गर्मी के प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी कोटि के सरकारी एवं निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। केजी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह सात से साढ़े 11 बजे तक संचालित होंगी। संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल की ओर से जारी पत्र के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने भी इसे सभी स्कूलों को भेज दिया है। इसमें स्पष्ट किया है कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआइ अधिनियम एवं प्रबंधन के प्राविधानों के अंतर्गत संचालित होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *