गिरिडीह समेत सभी आकांक्षी जिलों में शुक्रवार से शुरू होगा स्कूल स्वास्थ्य अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आयुष्मान भारत पहल के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा झारखंड स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के संयुक्त प्रयास से विद्यालय, स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम आकांक्षी जिलों के प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभी सरकारी विद्यालय एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में की जानी है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में उचित जानकारी दी जानी है l विद्यालयों में सुरक्षित पेयजल के उपयोग को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों में प्रारंभिक बीमारियों का पता लगाना और उनका इलाज करना, विद्यार्थियों में कुपोषण एवं एनीमिया की पहचान करना तथा उसका उपचार करना है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, छात्र – छात्राओं के अभिभावक, पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविका तथा ए.एन.एम. की सहभागिता होगी l
अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्घाटन 12 अगस्त 22 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया जाता है l
गिरिडीह जिला में इस कार्यक्रम का उद्घाटन 12 अगस्त को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह में होगा। इसके साथ अन्य विद्यालय जैसे कस्तूरबा गांधी विद्यालय डूमरी, + 2 हाई स्कूल गावा , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवरी , कस्तूरबा गांधी विद्यालय तिसरी में भी आयोजित होंगे। जहां प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे।