मधुबन में स्कूली बच्चियों ने रैली निकाल की वन्य प्राणियों को बचाने की अपील 

0
Screenshot_20241002_183006_Gallery

मधुबन में स्कूली बच्चियों ने रैली निकाल की वन्य प्राणियों को बचाने की अपील 

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : वन्य प्राणी सप्ताह के तहत बुधवार को पारसनाथ वन्य प्राणी प्रमंडल हजारीबाग ने मधुबन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयनगर में इस कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। स्कूल प्रबंधन व स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मियों ने मधुबन इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली।

इस रैली ने पूरे मधुबन क्षेत्र का भ्रमण किया, जिसमें स्कूली बच्चियों ने जंगली जानवरों को बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया। वनपाल अजय कुमार और अशोक कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत आज से जागरूकता रैली की शुरुआत की गई।

इस मौके पर पूरन मांझी, विनय महतो, और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *