पुल और सड़क की कमी से परेशान कुम्हरलालो के स्कूली बच्चे
पुल और सड़क की कमी से परेशान कुम्हरलालो के स्कूली बच्चे
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड का पहला उच्च विद्यालय कुम्हरलालो, जो अब प्लस टू और मॉडल स्कूल के रूप में संचालित है, में प्रखंड भर के बच्चे पढ़ने आते हैं। लेकिन कुलमती नदी पर पुल के अभाव के कारण इन स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बरसात के मौसम में दूर-दराज के बच्चे स्कूल जाना छोड़ देते हैं, जबकि पुल और सड़क के अभाव में बच्चों को अपनी साइकिलें भी दो किलोमीटर पहले छोड़नी पड़ती हैं। इस पुल के निर्माण के लिए तत्कालीन विधायक निर्भय शाहाबादी के कार्यकाल में अनुशंसा की गई थी, लेकिन आज तक पालगंज और कुम्हरलालो को जोड़ने वाली इस पथ और पुल का निर्माण नहीं हो सका है। आधुनिक युग में भी स्कूली बच्चों को दो किलोमीटर पहले साइकिल छोड़कर पैदल स्कूल जाना पड़ता है।
मंगलवार को पालगंज के बढ़ी टोला में बुधु बढ़ी के घर के पास दर्जनों साइकिलें खड़ी दिखीं, जैसे किसी स्टैंड में हों। तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद, बच्चे स्कूल से पैदल आकर बढ़ी टोला पहुंचे और अपनी साइकिलें लेकर घर जाने लगे। इस दौरान मसनो टांड के रमेश टुडू और संजय हेम्ब्रम ने बताया कि प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो में एक हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं और सभी दूर-दराज से आते हैं। स्कूल के रास्ते में सड़क और पुल नहीं होने से वे एक विधवा महिला के घर में साइकिलें रख देते हैं और स्कूल चले जाते हैं।
यह स्थिति न केवल बच्चों की पढ़ाई में बाधा डाल रही है बल्कि उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए भी खतरा पैदा कर रही है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए और आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि बच्चों को इस तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।