स्कूली बच्चों ने पोस्टर बनाकर मादक पदार्थों के सेवन के खतरे से किया आगाह
स्कूली बच्चों ने पोस्टर बनाकर मादक पदार्थों के सेवन के खतरे से किया आगाह
डीजे न्यूज, धनबाद : मादक द्रव्यों के दुरुपयोग को समाप्त करने के लिए बुधवार को बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में वर्ग 06 से लेकर वर्ग 10 के छात्र/छात्राओं के बीच पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र/छात्राओं ने अपने पोस्टर के माध्यम से तंबाकू उत्पाद के सेवन से किशोर और युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। बच्चों के सफल और सार्थक प्रयास की झलक देखने लायक था। बच्चों के पोस्टर का एक ही सार था “हम सब का एक ही नारा, नशा मुक्त जीवन हो हमारा”। छात्र/छात्राओं ने अपने पोस्टर के माध्यम से धूम्रपान के दुष्परिणाम के आलोक में कैंसर, स्ट्रोक, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी ह्रदय रोग, रक्त वाहिकाओं का नुकसान और लीवर की खराबी जैसी खतरनाक बीमारियों के प्रति आगाह करने का यथा संभव प्रयास किया गया। प्रतियोगिता में यारा कुमारी, निशा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशी कुमारी, तृषा कुमारी, गुडिया कुमारी, शालू कुमारी, मिलन कुमारी, कोमल कुमारी, सुमन कुमारी, सानिया सिंह, रूपोश्री, होलियाना तिर्की समेत कई दर्जन बच्चे शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधान अंजुला गुप्ता, संजय कुमार, अरविंद कुमार यादव, अनुपम, सुप्रिया रश्मि, एनावेल सुषमा कंडूलना, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, रत्नेश कुमार, कुमारी पारुल, इंदू कुमारी, नागेंद्र कुमार आदि की महती भूमिका रही।