जल संरक्षण पर स्कूली बच्चे पा सकते दो लाख तक का इनाम 

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

जल संरक्षण पर स्कूली बच्चे पा सकते दो लाख तक का इनाम 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार की घोषणा की है। इसके अंतर्गत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग राज्य के सभी जिलों से जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए कार्य के आधार पर श्रेष्ठ विद्यालयों का चयन करेगा। राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर जल पुरस्कार के लिए विद्यालयों से आवेदन आमंत्रित किया है। पुरस्कार का उद्देश्य विद्यालयों में जल प्रबंधन और संरक्षण को बढ़ावा देना है। प्रथम पुरस्कार के तौर पर दो लाख रुपये, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार 1.50 लाख और तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपये, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। आवेदन के लिए मानदंड और अंक निर्धारित किए गए हैं। सात विभिन्न श्रेणियों में 100 अंक मिलेंगे। अधिक से अधिक विद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवेदन मांगा गया है। आवेदन प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक से सत्यापित होना चाहिए। आवेदन के साथ जल संरक्षण और प्रबंधन क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण शामिल करेंगे। छह स्लाइड्स का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करेंगे और इसे आनलाइन आवेदन के साथ प्रस्तुत करेंगे। यदि उपलब्ध हो, तो कार्य के वीडियो लिंक और समाचार कवरेज-फोटोग्राफ भी संलग्न करें। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

 

आवेदन के लिए मानदंड और अंक वितरण

 

– जल कार्य योजना, जिसमें स्पष्ट और प्राप्त करने योग्य लक्ष्य हो : 15

– वर्षा जल संचयन प्रणाली (छत और गहों आदि से) की स्थापना : 15

– स्कूल परिसर और उसके बाहर लगाए गए पेड़ों की संख्या : 15

– कम पानी की खपत वाले उपकरणों की स्थापना : 10

– जल संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित पेंटिंग, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं की संख्या : 25

– नवाचार और जल संरक्षण से संबंधित गतिविधियों की संख्या : 10

– स्कूल के छात्रों द्वारा जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए स्वैच्छिक कार्य : 10

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *