गोसेवा एवं गोरक्षा की भावना से लैस हुए स्कॉलर बीएड के प्रशिक्षु
गोसेवा एवं गोरक्षा की भावना से लैस हुए स्कॉलर बीएड के प्रशिक्षु
प्रशिक्षुओं ने पचंबा गोशाला का किया भ्रमण, दुग्ध उत्पादन, पैकिंग एवं वितरण समेत गोशाला की पूरी व्यवस्था से हुए अवगत
डीज न्यूज, गिरिडीह : शनिवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज के सभी प्रशिक्षुओं ने प्राचार्य डॉ शालिनी के नेतृत्व में पचंबा गोशाला का भ्रमण किया। इस दौरान प्राचार्य डा. शालिनी समेत सभी व्याख्याताओं एवं प्रशिक्षुओं ने गोशाला परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया।
डा. शालिनी ने बताया कि गोशाला भ्रमण के साथ गो सेवा एवं गोरक्षा की भावना प्रशिक्षुओं में जागृत हुई है। प्रशिक्षुओं ने गोबर के उत्पादों की जानकारी जैसे गोकास्ट् बनाना, वार्मिकंपोस्ट बनाना, गोबर से बायो गैस का उत्पादन एक सुलभ ईंधन का श्रोत इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की।
संस्था के गो सेवकों द्वारा दी जा रही निस्वार्थ सेवा से भी प्रशिक्षु रूबरू हुए।
उन्हें यह भी बताया गया कि गो सेवा में एक दिन का श्रम दान देना चाहिए।
दुग्ध उत्पादन एवं दूध की पैकिंग एवं वितरण की एक सुनियोजित व्यवस्था से भी वे अवगत हुए। साथ ही
पर्यावरण के संरक्षण के लिए गाय के गोबर की महत्ता को समझा। इस मौके पर हरदीप कौर, आशीष राज, सुधांशु शेखर, प्रवीण मिश्रा समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मी भी मौजूद थे।