रैली निकाल स्कालर बीएड के छात्रों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
रैली निकाल स्कालर बीएड के छात्रों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
नशा न करने की शपथ को अपने अंदर आत्मसात करना होगा : डॉ शालिनी खोवाला
जब नशे का नाश होगा, देश का विकास होगा, घर-घर अलग जगाना है, नशे को दूर भगाना है जैसे नारों से गूंजा मोतीलेदा गांव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नशा उन्मूलन के लिए स्कालर बीएड कालेज गिरिडीह के छात्रों और छात्राओं ने सोमवार को मोतीलेदा गांव में नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली निकाली। यह रैली प्राचार्य डा. शालिनी खोवालाके मार्गदर्शन में एनएसएस के बैनर तले निकाली गई। रैली के पूर्व सभी सहायक व्याख्याताओं, शिक्षकेत्तरकर्मियों एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में नशा न करने की शपथ ली।
इस मौके पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला ने कहा कि सिर्फ शपथ लेने से कुछ नहीं होगा बल्कि इसे कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने अंदर आत्मसात करना होगा। उन्होंने कहा कि आप एक युवा हैं। युवा जब जागेगा तो देश जागेगा। इसके बाद डा. शालिनी ने कालेज परिसर से इस रैली को मोतीलेदा गांव के लिए रवाना किया। मोतीलेदा गांव पहुंच प्रशिक्षु सुनंदनी, निकिता, उमाशंकर, बबीता, किरण, वैजनाथ, सिकंदर आदि ने जब नशे का नाश होगा, देश का विकास होगा, घर-घर अलग जगाना है, नशे को दूर भगाना है जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया। इस कार्यक्रम में सहायक व्याख्याता हरदीप कौर, एनएसएस समन्वयक डा. सुधांशु शेखर जमैयार, आशीष राज एवं सभी सहायक व्याख्याता, शिक्षकेत्तरकर्मी एवं सैकड़ों प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया।