युवा उत्सव में स्कालर बीएड का दबदबा

0
IMG-20230628-WA0034

युवा उत्सव में स्कालर बीएड का दबदबा 

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कॉलेज की राजस्थानी टीम रही अव्वल, संथाली में भी शानदार प्रदर्शन, कविता लेखन में स्कालर का दीपक राणा बना चैंपियन  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह ने स्कालर बीएड कालेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया। इस मौके पर अमृत काल के पंचप्रण से संबंधित विषय वस्तु पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, चित्रकारी, फोटोग्राफी एवं नृत्य प्रतियोगिता शामिल थी। इस उत्सव का उदघाटन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने किया। जिलेभर के विभिन्न कालेजों एवं स्कूलों के छात्र एवं छात्राओंं ने भाग लिया। युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर लोगों को मुग्ध कर दिया।

इस मौके पर

विभिन्न प्रतियोगिताओंं में स्कालर बीएड के छात्रों का दबदबा रहा। इन प्रतियोगिताओं में से सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार स्कॉलर बीएड कॉलेज के राजस्थानी ग्रूप को तथा संथाली ग्रूप को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं कविता लेखन का प्रथम पुरस्कार स्कॉलर बीएड कॉलेज के दीपक राणा एवं भाषण प्रतियोगिता का तृतीय पुरस्कार दयानंद कुमार को दिया गया। स्कालर बीएड की प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए कालेज की पूरी टीम को बधाई दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *