स्वागत, विदाई और मिलन का गवाह बना स्कॉलर बीएड कॉलेज
स्वागत, विदाई और मिलन का गवाह बना स्कॉलर बीएड कॉलेज
रंगारंग प्रस्तुति के बीच हुआ नए छात्रों का स्वागत, प्रशिक्षण ले चुके की विदाई और पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं का मिलन
उपायुक्त ने प्रेरणादायक उद्बोधन से छात्रों को बताया जीवन में सफल होने के गुर, गीत गाकर समारोह को बनाया यादगार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं का स्वागत, सत्र. 2022-24 के प्रशिक्षुओं की विदाई और साथ ही पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं का मिलन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, अमरजीत सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, विकास खेतान, प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला , डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्या डॉ शालिनी ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने छात्रों को मोटिवेशनल बातों और अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन में टीन के जैसा नहीं बने क्योंकि टीन जितना जल्दी गर्म होता है उतना ही जल्दी ठंडा भी हो जाता है। आप सभी भावी शिक्षक हैं और आपको अपने समाज से जुड़े रहना है।
सोशल मीडिया से अच्छी चीजों को सीखकर अपने कौशल का निर्माण करना है। महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति शत प्रतिशत दें और शिक्षण के साथ ही को केरीकुलर एक्टिविटी में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त लकड़ा ने पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ बताए गए अनुभवों को भी साझा किया। प्रशिक्षुओं से सवाल जवाब के दौरान लकड़ा ने कहा कि आप अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करते रहें। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसकी तारीफ करने में उपायुक्त भी स्वयं को नहीं रोक सके और सभी का उत्साह वर्धन किया।
उपायुक्त ने खुद एक गीत गाकर समारोह को और यादगार बना दिया। इस मौके पर सत्र 2022-24 के टॉप टेन प्रशिक्षुओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने अपने सीनियर के विदाई के दौरान अपने गीत से उन्हें भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।