स्कॉलर बीएड कॉलेज ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मचाई धूम
स्कॉलर बीएड कॉलेज ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मचाई धूम
डीजे न्यूज, गिरिडीह: जोनल युवा उत्सव 2024 में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों में स्कॉलर बीएड कॉलेज के सामूहिक लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत और एकल लोकगीत में प्रतिभागियों ने भाग लिया। जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में एकल लोकनृत्य में स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्रा सुदिनी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सामूहिक लोकनृत्य में काजल कुमारी के नेतृत्व में श्रेया सिन्हा, उमा मुर्मू, उषा किरण, सविता मुर्मू, अरुण कुमार हुडू, शीतल हेम्ब्रम, अजय मरांडी और मुन्ना सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने महाविद्यालय समेत पूरे गिरिडीह जिले का नाम रोशन किया।
महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों के बीच केक काटकर एवं मिठाइयाँ बांटकर खुशी जाहिर की और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। कॉलेज की प्राचार्या, शालिनी खोवाला ने सभी प्रतिभागियों को केक खिलाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने और जीवन में सफलता हासिल करने का अवसर प्रदान करते हैं।
प्राचार्या ने अन्य छात्रों से भी ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और युवाओं को प्रेरणा स्रोत महान दार्शनिक एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने की सलाह दी। कॉलेज के सभी व्याख्यातागण एवं अमियो ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।