स्कालर बीएड बना झारखंड का सर्वश्रेष्ठ बीएड कालेज 

0

स्कालर बीएड बना झारखंड का सर्वश्रेष्ठ बीएड कालेज

2.68 सीजीपीए (B+ग्रेड) हासिल कर पिछले सारे रिकार्ड को स्कालर बीएड ने तोड़ दिया, प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला के नेतृत्व में कालेज ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

महाविद्यालय परिवार ने पूरी टीम को दी बधाई, जश्न का माहौल

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

वनहत्ती स्थित स्कॉलर वीएड कॉलेज गिरिडीह को झारखंड का सर्वश्रेष्ठ बीएड कालेज घोषित किया गया है। नैक हेड क्वाटर बंगलौर ने प्रथम साइकिल का परिणाम जारी किया। इसमें स्कालर बीएड कालेज को 2.68 सीजीपीए (B+ग्रेड) से नवाजा गया। प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला के कुशल नेतृत्व में कालेज ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नैक हेड क्वाटर बंगलौर ने इसकी जानकारी मेल से शुक्रवार को स्कालर बीएड कालेज की प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला को दी। विदित हो कि पिछले चार व पांच फरवरी को नैक पीयर टीम ने स्कालर बीएड कालेज गिरिडीह का निरीक्षण किया था। यह परिणाम जारी होते हुए स्कालर बीएड कालेज परिसर में जश्न का माहौल बन गया। 

ज्ञात हो कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों को मिलाकर अबतक 17 बीएड महाविद्यालयों ने NAAC Accreditation हांसिल किया है। इसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त स्कॉलर बीएड महाविद्यालय ने 2.68 सीजीपीए के साथ B+ ग्रेड प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। नैक ग्रेडिंग में स्कॉलर बीएड कॉलेज, गिरिडीह ने 2.68 सीजीपीए के साथ B+ग्रेड प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है।

स्कॉलर बीएड महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला ने इसका श्रेय अपने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के समस्त प्रोफेसर, महाविद्यालय के निदेशक, नैक कोऑर्डिनेटर, महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, पूर्ववर्ती छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय के वर्तमान छात्र छात्राओं को अर्पित किया। बताया कि उनके सहयोग के बिना ऐसी सफलता हासिल नहीं हो सकती थी।

इधर, महाविद्यालय परिवार के लिए यह पल बहुत ही भावुक एवं खुशनुमा रहा। महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, जोरावर सिंह सलूजा, विभा सोंथालिया व महाविद्यालय के अभिभावक विकास खेतान ने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० शालिनी खोवाला, आईक्यू एसी समन्वयक हरदीप कौर एवं सम्पूर्ण स्कॉलर परिवार को हृदय तल से आभार एवं शुभकामनाएँ दी। कहा कि महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही अपनी उत्कृष्टता व उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। इस उपलब्धि के माध्यम से महाविद्यालय ने अपनी पूर्णावलोकन कर अपनी गुणवत्ता को से सिद्धि हासिल की और भविष्य में उत्तम कोड हासिल करने का संकल्प लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला ने सभी को मिठाइयां खिलाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सहायक भाख्याता डॉ. संतोष कुमार चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, सुधांशु शेखर जमैयार, आशीष राज, डॉ प्रवीण कुमार मिश्रा समेत अन्य सभी सहायक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी जय किशोर शाही, अजय कुमार रजक, मनीष जैन व अन्य सभी शिक्षकेत्तरकर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *