सुरमई संगीत के साथ सावन मेले का समापन, संचिता बनीं सावन क्वीन

0
IMG-20230728-WA0039

सुरमई संगीत के साथ सावन मेले का समापन, संचिता बनीं सावन क्वीन

युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा ने भव्य आयोजन कर सभी का मन मोहा

सुस्मिता, गिरिडीह : युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। गुरुवार और शुक्रवार को स्थानीय महिलाओं ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदर्शनी से अपने मनपसंद उत्पादों को हाथों हाथ लिया। मेले के संदर्भ में बताते हुए शाखा अध्यक्ष श्रीमती एरिया अग्रवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले का मूल उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु उनको सहयोग करना था। उनके द्वारा उत्पादित अथवा लाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी को बड़े स्तर पर लगाने का भी लक्ष्य था। इन दोनों लक्ष्यों में गिरिडीह प्रेरणा शाखा बहुत हद तक सफल रही। इस मेले में कोलकाता, धनबाद, आसनसोल, दुमका, देवघर के अलावा गिरिडीह की महिलाओं ने स्टॉल्स लगाए थे।

कार्यक्रम की संयोजक कविता राजगढ़िया ने कहा कि इस बार गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने गुणवत्तापूर्ण आयोजन को केंद्रित करते हुए सारी तैयारियां की थी। जिसकी प्रशंसा बाहर से आई महिलाओं ने किया। अगली बार गिरिडीह प्रेरणा शाखा इसे और बड़े स्तर पर करेगी।

 

सुरमयी शाम से रौशन हुआ मेला

 

सारेगामापा म्यूजिक कंटेस्ट के सेमीफाइनलिस्ट देव दीप सेनगुप्ता ने अपनी मखमली आवाज से आयोजन स्थल को सुगंधित कर दिया। नए पुराने गीतों की लडियों से म्यूजिकल पैरोडी से देवदीप ने मेले में आए आगंतुकों को झूमाया। मेले में समापन के दौरान आए हुए आगंतुकों के बीच भाग्यशाली आगंतुक का भी चयन किया गया। सहयोग पत्र के विजेता के नाम की भी घोषणा की गई।

संचिता बनी सावन क्वीन

दो दिवसीय मेला समापन की संध्या पर आयोजन स्थल पर सावन क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संचिता तिवारी सावन क्वीन पुरस्कार से नवाजी गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *