विज्ञान मॉडल में सत्यम एवं शिल्प कला में लक्ष्मी-नैना ने मारी बाजी

0

विज्ञान मॉडल में सत्यम एवं शिल्प कला में लक्ष्मी-नैना ने मारी बाजी 

दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में लगी विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में शनिवार को विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी लगाई गई।

स्कूल के अलग-अलग हाउस ने एक से एक बढ़कर विज्ञान मॉडल एवं शिल्प कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ऋषि सलूजा, प्राचार्य डॉ. सोनी कुमारी एवं उप प्राचार्य विकास सिन्हा ने उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का चयन किया।

विज्ञान मॉडल के विजेताओं के पवन हाउस के सत्यम मंडल को प्रथम पुरस्कार, आकाश हाउस के ऍजल एंड ग्रुप व अग्नि हाउस के कुणाल एंड ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार विंड हाउस के ट्रिसा एंड ग्रुप को मिला। वहीं शिल्प कला प्रदर्शनी में लक्ष्मी एवं नैना को प्रथम पुरस्कार, समृद्ध चौधरी को द्वितीय पुरस्कार व सौबिक पाठक और अराध्या कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। विद्यालय के चेयरमैन ऋषि सलूजा ने पुरस्कार वितरण किया। चेयरमैन एवं प्रिंसिपल डॉ० सोनी कुमारी ने विद्यालय के बच्चों को भविष्य में भी इससे बढ़कर मॉडल बनाने एवं प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मॉडल के द्वारा बच्चों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न ज्ञानबर्द्धक मॉडल प्रस्तुत किया।इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *