सशस्त्र सीमा बल ने स्वच्छता शपथ के साथ की स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
सशस्त्र सीमा बल ने स्वच्छता शपथ के साथ की स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
डीजे न्यूज, रांची : सशस्त्र सीमा बल की 35 वाहिनी ने स्वच्छता पखवाड़ा 01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाने के अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की। इस अवसर पर सभी बलकर्मियों ने स्वच्छता शपथ लेते हुए साल में 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करने का प्रण लिया। उन्होंने स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से, अपने परिवार से, मुहल्ले से, गांव से और अपने कार्यस्थल से करने की प्रतिबद्धता की शपथ ली।
35 वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है और स्वच्छता से हम कई बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बलकर्मियों को प्रेरित किया कि वे व्यक्तिगत तौर पर अपने आस-पास की साफ-सफाई अवश्य रखें और दूसरों को भी सफाई रखने के लिए प्रेरित करें।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत बलकर्मियों ने अपने आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को समझाना और इसे जन-जन तक पहुंचाना है।