नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी में सशस्त्र सीमा बल ने लगाया चिकित्सा शिविर
नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी में सशस्त्र सीमा बल ने लगाया चिकित्सा शिविर
76 ग्रामीणों की निशुल्क चिकित्सा कर दी दवा, ग्रामीणों ने बल के कार्यों को सराहा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के अति नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी में सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी गिरिडीह ने गुरुवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। इस शिविर में भेलवाघाटी, रमनी, जगसीमर, डुमरीटोला और नोनियातरी गांव के ग्रामीणों का जुटान हुआ। शिविर में इस इलाके के 76 ग्रामीणों की निशुल्क चिकित्सीय जांच कर उन्हें दवाएं दी गई। साथ ही चिकित्सीय सलाह भी दिया गया। शिविर का आयोजन उत्क्रमित विद्यालय भेलवाघाटी में किया गया था। कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के निर्देश पर यह शिविर लगाया गया।
चिकित्सा अधिकारी उदय कुमार एवं उनकी टीम ने यहां ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इस आयोजन में सहायक कमांडेंट व सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह की टीम का योगदान रहा। सशस्त्र सीमा बल के इस कार्य की नक्लस प्रभावित इलाके के लोगों ने सराहना की है।