सरिया निवासी मां और बेटी की तोपचांची में सड़क दुर्घटना में मौत, पिता और पुत्र समेत चार की हालत गंभीर

0

सरिया निवासी मां और बेटी की तोपचांची में सड़क दुर्घटना में मौत, पिता और पुत्र समेत चार की हालत गंभीर

नेशनल हाईवे पर पानी पी रहे पूरे परिवार को बोलेरो ने चपेट में लिया

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र के मदैयडीह गांव के समीप नेशनल हाइवे पर शनिवार की सुबह दस बजे तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। उक्त घटना में गिरिडीह जिले के सरिया की मां और बेटी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि पिता और पुत्र समेत चार लोग घायल हो गए।

 

इस तरह घटी घटना

 

गिरिडीह जिला के सरिया के कुबारडीह गांव निवासी दुलारचंद विश्वकर्मा अपनी पत्नी सुमन देवी, पांच वर्षीय पुत्री शिवांगी कुमारी तथा सात वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष कुमार के साथ मोटरसाइकिल से कतरास जा रहे थे। इसी दौरान तोपचांची के मदैयडीह गांव के पास पानी पीने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को नेशनल हाइवे के किनारे रोका। सभी लोग मोटरसाइकिल के बगल में खड़ा होकर पानी पीने लगे। इसी दौरान डुमरी से धनबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने मोटरसाइकिल समेत पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बोलेरो मोटरसाइकिल समेत पूरे परिवार को लेकर बीस फीट गड्ढे में जा गिरा। उक्त घटना में मोटरसाइकिल में सवार सुमन देवी तथा उनकी पुत्री शिवांगी कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति दुलारचंद विश्वकर्मा तथा उनके पुत्र रूद्राक्ष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बोलेरो पर सवार शंकर पांडे तथा छावला देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एनएचएआई कर्मी, ग्रामीणों तथा पुलिस की मदद से धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। जहां मोटरसाइकिल सवार घायल पिता दुलारचंद तथा उसके पुत्र रूद्राक्ष कुमार की गंभीर स्थिति देख उन्हें रांची रेफर कर दिया गया। जबकि बोलेरो सवार शंकर पांडे तथा छावला देवी का इलाज धनबाद में चल रहा है जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *