कोडरमा की तरह ओवरब्रिज बनाने से बचेगा सरिया बाजार : डॉ. रविंद्र राय

0
IMG-20230530-WA0020

कोडरमा की तरह ओवरब्रिज बनाने से बचेगा सरिया बाजार : डॉ. रविंद्र राय  बिना टेंडर के सरिया के मुख्य मार्ग पर मकानों व दुकानों को तोड़वाना अन्याय 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सरिया रेलवे फाटक 20 बी/3टी पर ओवरब्रिज बनाने को लेकर फाटक के दोनों ओर दुकान मकान हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद लोग मकान दुकान हटा रहें हैं। वहीं कुछ लोग उचित मुआवजा ना मिलने पर आक्रोश व्यक्त कर रहें हैं। इस मुद्​दे को लेकर मंगलवार को कोडरमा के पूर्व सांसद सह हुडको के चेयरमैन डा.रबिन्द्र कुमार राय ने अपने सरिया स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता में डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि ओवरब्रिज का कोई विरोधी नहीं है। यह अति आवश्यक है लेकिन जनहित की उपेक्षा करने, रोजी रोजगार बंद होना जैसे चीजों से बचने की जरूरत है। ओवरब्रिज मुख्य मार्ग के बजाए स्टेशन के उत्तर दिशा में बनाया जा सकता है। साथ ही बंद और सीधा ओवरब्रिज बनाए जाने के बजाय चांडिल,फुसरो,बोकारो,कोडरमा के तर्ज पर ओवरब्रिज बनाया जाना चाहिए जिससे लोगों को कम नुकसान हो और बाजार भी सुरक्षित रहे। इसमें जनप्रतिनिधियों को पहल करना चाहिए लेकिन सरिया के मामले में कुछ जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित पक्षो की बात तक नहीं सुनीं। जिला प्रशासन द्वारा भय का माहौल बनाकर लोगों से दुकान व मकान हटवाया जा रहा है जो सरासर गलत है। ना तो अबतक ओवरब्रिज का टेंडर हुआ है ना ही ओवरब्रिज की प्राकल्लित राशि तय हुई है और ना ही राज्य सरकार व रेल विभाग द्वारा दी जानेवाली राशि तय है तो फिर ओवरब्रिज कैसे बनेगा। नियमतः पहले ओवरब्रिज के लिए टेंडर हो तभी तोडफोड़ कराया जाय। नहीं तो मकानों व दुकानों को तोड़कर टांड़ बना देना फिर कम से कम दो वर्षों तक लटकाना कहीं से उचित नहीं है। राज्य सरकार के पास राशि नहीं है। बीते दो वर्षों से एक भी ओवरब्रिज का टेंडर नहीं हुआ है । डा. राय ने कहा कि अभी टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया में ही काफी समय लग सकता है तो फिर आनन फानन में मकान दुकान तोडवाने का क्या औचित्य है। इन्होंने कहा कि पहले ब्रिज फिर फोरलेन होना सरिया बाजार को पूरी तरह तबाह कर देगी। इसलिए जनहित में इस बात को प्राथमिकता देनी चाहिए कि कम से कम नुकसान हो। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता परमेश्वर मोदी भी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *