19 से दूसरे राज्यों से अनाज नहीं मंगाएंगे सरिया के व्यवसायी
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :
झारखण्ड सरकार द्वारा नए कृषि कानून लागू करने की घोषणा के बाद व्यवसायी वर्ग आक्रोश में है। व्यवसायी इसे काला कानून बताते हुए इसके खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।
कई महत्वपूर्ण मंडियों में इसका असर दिखने लगा है। गिरिडीह की व्यावसायिक मंडी सरिया में व्यवसायियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए रविवार को एक बैठक रखी। इसमें तय किया गया कि अब बाहर की मंडियों मसलन बंगाल, यूपी, एमपी, उड़ीसा जैसे राज्यों से अनाज नहीं मंगवाएंगे। 19 मई से माल की अनलोडिंग बन्द कर दी जाएगी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले सोमवार को व्यवसायियों ने विधायक विनोद सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप। साथ ही उन्हें नए कृषि कानून से होने वाली महंगाई, कालाबजारी की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने जल्द ही इस पर राज्य सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश अग्रवाल, संजय मोदी, राजेश मोदी, अनिल कुटरियार, पप्पू मोदी, नीरज अग्रवाल समेत अन्य रहे।