प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चिरकी में संथाली भाषा की वार्षिक परीक्षा आयोजित
प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चिरकी में संथाली भाषा की वार्षिक परीक्षा आयोजित
डीजे न्यूज, पीरटांड़ गिरिडीह : प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चिरकी में रविवार को संथाली भाषा की वार्षिक परीक्षा का आयोजन हुआ। ओलचिकी लिपि में आयोजित इस परीक्षा में इसी लिपि में पढ़ाई कर रहे बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय में ओलचिकी लिपि की कक्षा का संचालन किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई करते हैं। इस बार, इन स्तरों की वार्षिक परीक्षा में कुल 46 बच्चों ने भाग लिया।
रीतलाल सोरेन, सोनालाल सोरेन, सोनालाल बेसरा, रसिक हेम्ब्रम आदि ने बताया कि संथाली भाषा के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है।