सन्मति संस्कार मंच ने स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर
सन्मति संस्कार मंच ने स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : महाराष्ट्र प्रदेश की स्वयंसेवी संस्था सन्मति संस्कार मंच ने पारसनाथ पर्वत के तराई गांव के स्कूली बच्चों के बीच गर्म स्वेटरों का वितरण किया। संस्था ने बाराडीह गांव में बच्चों को व्यसनमुक्ति का संदेश भी दिया और ग्रामीणों से नशा, शराब, गुटखा और खैनी का सेवन न करने की अपील की।
हर साल, सन्मति संस्कार मंच के बैनर तले सैकड़ों श्रद्धालु पारसनाथ पर्वत के सम्मेदशिखर दर्शन और वंदन के लिए आते हैं। संस्था न केवल धार्मिक यात्रा का आयोजन करती है, बल्कि साफ-सफाई और व्यसनमुक्ति के लिए भी जागरूकता फैलाने का प्रयास करती है। इसके साथ ही, जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, पाठ्य सामग्री और संस्कार भी वितरित किए जाते हैं।
गुरुवार को, सन्मति संस्कार मंच ने तुइयो पंचायत के बाराडीह और आसपास के गांवों के स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया। संस्था ने गांव में नशामुक्ति और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कई प्रयास किए।